Indian News : चंडीगढ़ । कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आठ साल पुरानी एक घटना को याद करते हुए कहा कि एक वो भी समय था जब मेरे चॉपर को उड़ने नहीं दिया गया। उन्होंने युवराज और नामदार कहकर राहुल गांधी पर हमला बोला। पीएम मोदी चुनावी जनसभा करने जालंधर पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अमृतसर में उनका कार्यक्रम था। उस दौरान उनके हेलिकॉप्टर को रोक दिया गया। जबकि उस समय युवराज केवल एक सांसद थे। उन्होंने कहा, ‘मैं पठानकोट पहुंचने में एक घंटा से ज्यादा लेट हो गया। जब मैं पठानकोट पहुंचा तो मेरा हेलिकॉप्टर उड़ ही नहीं पाया। क्यों? क्योंकि युवराज पंजाब में कहीं दौरा कर रहे थे।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस तरह सत्ता का दुरुपयोग केवल एक परिवार के लिए किया जाता था। 2014 में सूर्यास्त के बाद मेरा हेलिकॉप्टर नहीं उड़ पाया। उस समय हिमाचल प्रदेश में मुझे दो कार्यक्रम रद करने पड़े थे। इस तरह कांग्रेस अपने विरोधियों को रोक देती थी। बीते 50 साल से कांग्रेस अपने विरोधियों के साथ यही कर रही है।’




बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पंजाब में इस चुनाव में पहली जनसभा कर रहे थ। इससे पहले वह फिरोजपुर में जनसभा करने जा रहे् थे लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें लौटना पड़ा था। राज्य सरकार पर भी हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि वह देवी तालाब मंदिर में दर्शन करने नहीं पहुंच सके क्योंकि स्थानीय प्रशासन ने बंदोबस्त ही नहीं किए थे। उन्होंने कहा, मुझसे कहा गया कि हेलिकॉप्टर से निकल जाइए, ये तो हालत है इस सरकार की। लेकिन मैं मंदिर में माथा टेकने जरूर आऊंगा।

You cannot copy content of this page