Indian News : नई दिल्ली |   एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज के समय की सोशल मीडिया में काफी सक्रिया हैं, उर्फी का अतरंगी स्टाइल और फैशन सेंस सुर्खियों में छाया रहता है। हालांकि, कई बार यह वॉर्डरोब मैलफंक्शन के कारण ट्रोल्स के निशाने पर भी आती हैं, लेकिन इससे एक्ट्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता, वह वहीं करती हैं जो उनका मन कहता है। काफी यंग एज में उर्फी जावेद स्लट शेम हो चुकी हैं। हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने यह बात बताई है। उर्फी जावेद ने कहा कि 15 साल की जब वह थीं तो उनकी एक फोटो पोर्न साइट पर किसी ने अपलोड कर दी, जिसके बाद उन्हीं के परिवार ने उन्हें स्लट शेम किया, लखनऊ में यह इंसिडेंट हुआ था।

आरजे अनमोल और अमृता राव के साथ बातचीत के दौरान उर्फी जावेद ने कहा, “मैं लखनऊ में थी और 15 साल की थी, मैंने ऑफ शोल्डर टॉप पहना था, उस जमाने में लखनऊ में उस तरह के कपड़े नहीं पहने जाते थे और न ही मिलते थे। ऐसे में मैंने अपने एक टॉप को काटकर उसे बनाया था, मैंने फेसबुक पर अपनी वह टॉप पहनकर फोटो अपलोड की थी और किसी ने वही फोटो पोर्न साइट पर अपलोड कर दी”

Urfi Javed’s photo was uploaded on the porn site : उर्फी जावेद ने आगे कहा कि वह एक साधारण ट्यूब टॉप था, उसमें कुछ भी बुरा या गंदा नहीं था, लोगों ने मुझे स्लट शेम किया, पूरी सिटी, पूरा टाउन, मेरा परिवार तक उसमें शामिल था, उन्होंने कहा कि तुमने यह क्या पहना है, तुम्हारी गलती है, एक तो लड़की हो कि तुमने यह पहना और उसके ऊपर तुम्हारे अंदर इतनी हिम्मत आ गई कि इसको पहनकर तुमने फेसबुक पर फोटो अपलोड कर दी।




उर्फी जावेद ने कहा, “मुझे नहीं पता था कि मुझे इस स्थिति से कैसे लड़ना है, इसे फेस कैसे करना है, आप नहीं जान पाते हो कि आप कितने मजबूत हो, जब तक आप एक स्थिति में नहीं आ जाते, या तो लड़ लो या फिर मर जाओ, मेरे अंदर मरने के गट्स नहीं थे, इसलिए मैंने लड़ना चुना।

You cannot copy content of this page