Indian News : भोपाल | मध्यप्रदेश में बीते 7 दिन से बारिश-आंधी के साथ ओले भी गिर रहे हैं। शनिवार को नर्मदापुरम, इटारसी, ग्वालियर समेत कई जिलों में कहीं बारिश हुई तो कहीं ओले भी गिरे। हालांकि, अगले दो दिन यानी रविवार और सोमवार को ओले-बारिश का सिस्टम थोड़ा कमजोर हो जाएगा। जबलपुर, नर्मदापुरम समेत 22 जिलों में हल्की बारिश होने का अलर्ट है। IMD भोपाल के वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार ने बताया, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इससे दो-तीन दिन मौसम बदला रहेगा।
इसके बाद कुछ दिन के लिए मौसम साफ हो सकता है, लेकिन आने वाले दिनों में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी और हो सकती है। इससे बारिश-ओले गिरने का अनुमान है। इस तरह अप्रैल में ज्यादा गर्मी नहीं रहेगी। 14 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, कटनी एवं मैहर जिले। यहां 30 से 40Km प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं, हल्की बारिश होने का अनुमान भी है। 15 अप्रैल को बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, सीधी और सिंगरौली जिले। यहां भी हल्की बारिश हो सकती है।
Read More >>>> पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाली महिला को किया गिरफ्तार…| Chhattisgarh