Indian News :मुजफ्फरनगर | CM योगी ने मुजफ्फरनगर में कहा- सपा और कांग्रेस में तलाक हो गया है। अब इनमें खटपट शुरू हो गई है। अब सपा को सफाचट करना है। लोकसभा चुनाव वक्त इन्होंने कहा था खटाखट-खटाखट…किसी को इसका लाभ मिला क्या?

Read more>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

आज मैं कह सकता हूं, जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई : एक बार मैं मुजफ्फरनगर आया था, तब एक नौजवान भीड़ से कह रहा था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है, कोई गुंडा….आज मैं कह सकता हूं, जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।




बेटी-बहन की सुरक्षा में सेंध : CM योगी मीरापुर के मोरना में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- आप ने कन्नौज और अयोध्या में देखा होगा, ये इनका नया ब्रांड है। ये बेटी-बहन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग हैं।

Read more>>>>>>PM नरेन्द्र मोदी को मेरी बातें देश तोड़ने वाली लगती हैं – कांग्रेस नेता राहुल गांधी….|Jharkhand

कानून की धज्जियां उड़ाने में सबसे आगे : योगी के साथ रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने मंच साझा किया। उन्होंने कहा- योगी राज में कोई पक्षपात नहीं है। अगर कोई अपराध करेगा तो उसे नियम के अनुसार दंड मिलेगा। ये नियम संसद में बनते हैं, जो लोग कहते हैं, कि कानून खतरे में है, वो लोग कानून की धज्जियां उड़ाने में सबसे आगे रहते हैं।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page