Indian News : हिडन कैमरा, ये शब्द आपने कई बार सुना होगा. जीवन में अगर आपका पाला इस तरह के डिवाइस से नहीं पड़ा है, तो अपने आपको खुशनसीब मानिए. होटल, पीजी, हॉस्टलजैसे जगहों पर कई बार हिडन कैमरे लगाए जाते हैं. हाल में ही ऐसी एक घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आई है .

जहां एक डॉक्टर ने बेटे ने गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हिडन कैमरा लगा रखा था. स्पाई कैमरे को शॉवर में छिपाया गया था, जिससे किसी की उस पर नजर ना पड़े. अपने तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं.

ऐसे में कुछ बातों का ध्यान और थोड़ी सतर्कता आपको इस तरह की स्थिति से बचा सकती है. आइए जानते हैं आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके होटल या हॉस्टल में हिडन कैमरा है या नहीं. 




इन जगहों पर अक्सर लगाए जाते हैं हिडन कैमरे 


किसी कैमरा को छिपाने के लिए ऐसी जगहों का इस्तेमाल होता है, जिन पर सामान्यतः लोगों की नजर ना जाए. मसलन- स्मोक डिटेक्टर, एयर फिल्टर इक्विपमेंट, बुक्स, दीवार पर सजी किसी चीज में, डेस्क प्लान्ट, टिशू बॉक्स, स्टफ्ड टेडी, डिजिटल टीवी बॉक्स, हेयर ड्रायर, दीवार घड़ी, पेन या किसी कपड़े में कैमरा छिपा हो सकता है. 

ज्यादातर मामलों में बाथरूम के शॉवर, घर की छत, दरवाजों के छेद और डेस्क प्लान्स में हिडन कैमरा लगाए जाते हैं. अगर आप किसी होटल या फिर हॉस्टल में रुक रहे हैं, तो इन जगहों की जांच जरूर कर लें. 

नाइट विजन कैमरा कैसे खोजें


इस तरह के कैमरों को खोजने के लिए आप नाइट विजन सिक्योरिटी कैमरा के काम करने के तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. ज्यादातर हिडन कैमरों में ग्रीन या रेड LED लाइट्स होती हैं. ये लाइट्स चमकती रहती हैं.

इस तरह के कैमरों को खोजने के लिए आपको कमरे की लाइट ऑफ करनी होगी या कम करनी होगी. चूंकि इसमें लगी LED लाइट्स चमकती हैं इसलिए लो-लाइट या अंधेरे में इन्हें आसानी से खोजा जा सकता है. 

मोबाइल फोन भी कर सकते हैं मदद 


बहुत से लोगों का सवाल होता है कि क्या वह अपने मोबाइल फोन की मदद से हिडन कैमरे को खोज सकते हैं. इसका कोई साइंटिफिक प्रूव्ड फॉर्मूला तो नहीं है, लेकिन कुछ ट्रिक्स जरूर हैं जो कई बार काम कर जाती हैं.

चूंकि, हिडन कैमरा से रेडियो फ्रिक्वेंसी जनरेट होती है, इसलिए आप अपने फोन से इन्हें खोज सकते हैं. इसके लिए आपको एक फोन कॉल करनी होगी और संदिग्ध जगहों जगहों के करीब जाना होगा.

रेडियो फ्रिक्वेंसी की वजह से आपकी फोन कॉल में दिक्कत होगी. ज्यादातर मामलों में आवाज क्लियर नहीं आती है. इस तरह से आप कैमरे का पता लगा सकते हैं. 

दूसरा तरीका है प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर मौजूद कई ऐप्स. आपको अपने स्मार्टफोन में ‘Detect Hidden Cameras’ कैटेगरी का कोई ऐप डाउनलोड करना होगा और उसे लॉन्च करना होगा.

अगर आपका फोन किसी कैमरे को डिटेक्ट करेगा तो स्क्रीन पर रेड ग्लो नजर आएगा. हालांकि, यह ऐप्स हर बार सटीक जानकारी दें यह जरूरी नहीं है. 

You cannot copy content of this page