Indian News : सिमडेगा | झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार सिविल कोर्ट में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता शिविर अभियान का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें गुरूवार को संभवत: जिले में तलाक का पहला ऐसे मामले का निष्पादन हुआ, जिसमें वर पक्ष पटना में तथा वधू पक्ष जर्मनी में मौजूद थे. वर्चुअल माध्यम से हुए सुनवाई में दोनों पक्ष ने बिना शर्त तलाक के लिए समझौता किया.

दोनों के बीच ये समझौता विशेषज्ञ अधिवक्ता प्रदुमन सिंह ने कराया. सुनवाई के क्रम में पति शशांक कुमार पटना से तो पत्नी शशि नाग जर्मनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुई. दोनों ने बताया कि वे दोनों अलग-अलग देशों में रहते हैं और आत्मनिर्भर हैं. दोनों करीब 3 वर्षों से अलग हैं. वे आपसी सहमति से बिना किसी शर्त के अलग होना चाहते हैं. जिसके बाद हिन्दू मैरेज एक्ट के तहत तलाक के लिए दोनों का समझौता कराया गया.

विदित हो कि शशि नाग मूल रूप से सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना अंतर्गत लचारगढ़ की रहने वाली हैं. वहीं शशांक कुमार पटना के रहने वाले हैं. दोनों की शादी 2017 में बानो थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर केतुङ्गा धाम में हुई थी. कुछ माह बाद शशि जर्मनी चली गई. वहीं शशांक पटना में सरकारी जॉब करने लगे. करीब 3 वर्षों तक अलग-अलग रहने के बाद दोनों ने हमेशा के लिए जुदा होने का फैसला लिया.




इसके बाद दोनों ने संयुक्त रूप से सिमडेगा कोर्ट में पीडीजे के यहां तलाक के लिए आवेदन दिया. इसपर गुरुवार को सुनवाई हुई. इस बाबत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पारिवारिक मामलों के निष्पादन के लिए 20 से 24 जून तक विशेष मध्यस्थता अभियान का आयोजन किया गया है. जिसमें गुरुवार को जिले में तलाक का पहला ऐसा मामला का निष्पादन हुआ, जिसमें दोनों पक्ष अलग-अलग देश में रह रहे हों.

You cannot copy content of this page