Indian News : कवर्धा | चिल्पी पुलिस ने पति के हत्या के आरोप में मृतक के पत्नी और अन्य दो रिस्तेदारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 17 जून को जिले के तुरैयाबहरा डोंगरी में धुरसिंह बैगा का शव फांसी पर लटका पाया गया था, जिस पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी. अब पुलिस ने पत्नी समेत 2 रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को हत्या की आशंका पहले से ही थी.
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी. पत्नी और परिजनो से कड़ी पूछताछ करने पर हत्या का खुलासा हुआ । दरअसल, धुरसिंह आद्तन शराबी था. शराब पीकर पत्नी से रोज विवाद करता था. शराबी पति पत्नी को लेने के लिए गया था, फिर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया.
पत्नी ने इस बार आपा खोते हुए शराबी पति का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पति की मौत के बाद वह अपने मां और भाई के मदद से मृत पति को साक्ष्य छुपाने फांसी पर लटका दी. पति के द्वारा आत्महत्या करने की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने की साजिश की. पुलिस की जाचं में सब सच सामने आ गया. पुलिस ने आरोपि पत्नी और उसकी मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया है।