Indian News : बांदा । बांदा में आज एक युवक जंगली जानवर ने हमला बोल दिया। युवक के शोर मचाने से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जंगली जानवर के चंगुल से उसे बचाया। उसके बाद लाठी डंडों से पीटकर जंगली जानवर को मार डाला। युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मामला पैलानी थाना के खपतिहा गांव का है, जहां का रहने वाला दयाराम अपने साथियों के साथ पास के ही गांव में निमंत्रण करने गया था।

वहां से लौटते वक्त नदी किनारे एक जंगली जानवर जो लकड़बग्घे जैसा लग रहा था, उसने युवक पर हमला बोल दिया। युवक के हाथ काे नोच लिया। शोर मचाने पर उसके साथियों ने जंगली जानवर पर लाठियों से प्रहार कर युवक को छुड़ाया। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गये व जंगली जानवर पर लाठी डंडों से पीट दिया।जंगली जानवर की मौत हो गई। घायल युवक को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां युवक की हालत खतरे से बाहर है।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page