Indian News : मुंबई। शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जब भी किसी फिल्म में एक साथ नजर आए हैं तो वो फिल्म शर्तिया ब्लॉकबस्टर हिट हो गई है। ‘मोहब्बतें’ से लेकर ‘कभी खुशी कभी गम’ तक इन दोनों का एक ही फिल्म में होना, फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस करने की गारंटी होता है। अब ऐसा लगता है कि शायद लंबे वक्त बाद बॉलीवुड के बादशाह और शहंशाह एक बार फिर से साथ नजर आने वाले हैं।
दरअसल बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट की है जिसमें शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन फिल्म ‘डॉन’ (1978) के हैंडमेड पोस्टर पर अपना ऑटोग्राफ देते दिख रहे हैं और शाहरुख खान उनके पास ही खड़े हैं।
अमिताभ बच्चन की पोस्ट देखने के बाद से ही ट्विटर पर ‘डॉन 3’ ट्रेंड करने लगा है। फैंस को लग रहा है कि बिग बी ने फिल्म को लेकर कुछ हिंट दी है। शुक्रवार को भी बिग बी ने ‘डॉन’ की एडवांस बुकिंग के दौरान की फोटो शेयर की थी। एक फैन ने लिखा, ‘और अब यह होने वाला है, बिग बी ने भी पोस्ट कर हिंट दे दिया है’, तो दूसरे ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि फरहान ने स्पाइडर-मैन: नो वे होम देखी और दोनों डॉन को एक साथ लाने के बारे में सोचा लिया।’