Indian News : गोधरा  | नीट परीक्षा में 2.30 करोड़ रुपए के लेनदेन का खुलासा हुआ है, जिसमें पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है | पता चला है कि खास सेंटर पर परीक्षा केंद्र बनाने के लिए 10-10 लाख रुपये की रिश्वत ली गई थी |

Read More>>>>Buldhana : वजन करते समय तराजू से गिरे शिवसेना सांसद | @IndianNewsMPCG

NEET परीक्षा गड़बड़ी में लगातार बड़े खुलासे हो रहे है | गुजरात पुलिस ने छापेमारी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है | जांच में पता चला है कि गुजरात के गोधरा में खास सेंटर चुना गया था | वहां सेंटर चुनने के लिए 10- 10 लाख रुपये की रिश्वत ली गई | आरोपियों से कुल 2.30 करोड़ लेनदेन का पता चला है | गोधरा की पंचमहाल पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया है | आरोपियों से मोबाइल-इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की गई हैं | एसपी पंचमहल हिमांशु सोलंकी ने बताया कि रॉय ओवरसीज के मालिक परसुराम रॉय ने बच्चों को मेडिकल में एडमिशन दिलाने के लिए चेक और कैश लिए थे ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

कुछ पेरेंट्स की जांच में पता चला कि चेक के जरिए 2.30 करोड़ रुपए का वित्तीय लेनदेन परशुराम रॉय से किया गया था | उन्होंने अंदेशा जताया कि छात्रों की जो सूची मिली है, उन सभी से पैसे लेकर छात्रों को नीट परीक्षा में पास कराने की साजिश रची गई थी । इस मामले में मुख्य आरोपी तुषार भट्ट की रेगुलर जमानत अर्जी गोधरा सेशन कोर्ट ने रद्द कर दी है । फिलहाल सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page