Indian News

इंदौर : शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 15 विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तीखा हमला बोला है। मध्यप्रदेश के प्रवास पर पहुंची मंत्री ईरानी ने कहा कि शेर का शिकार भेड़िये नहीं करते। (Cabinet Minister Smriti Irani MP Visit ) उन्होंने ममता बनर्जी द्वारा लालू प्रसाद यादव के पैर छुएं जानें पर भी पश्चिम बंगाल की सीएम को निशाने पर लिया। स्मृति ईरानी ने कहा कि ममता दीदी, लालू यादव के पैर पड़ रही थी। जबकि लालू यादव को भ्रष्टाचारी उन्होंने ने ही कहा था। सीएम केजरीवाल को आड़े हाथो लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मैच से पहले गेंद हाथ मे लेकर बैठ गए।

बता दे कि केंद्रीय केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने “नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान“ पर रिपोर्ट जारी किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 सालों के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की। विपक्षी दलों पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए एकजुट नहीं हो रहे, उनके निशाने पर भारत की तिजोरी है जिसे लूटने के लिए सब एक मंच पर एक साथ आए हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि विपक्ष के सभी दल मोदी को नहीं देश की जनता को हराना चाहते हैं और देश की जनता को लूटना चाहते हैं। (Cabinet Minister Smriti Irani MP Visit ) पटना में विपक्ष दल की हुई बैठक में लालू यादव द्वारा राहुल गांधी को जल्दी शादी की सलाह देने पर स्मृति ईरानी ने तंज कसा और कहा कि लालू यादव ही राहुल गांधी की शादी को लेकर इस तरह उपहास कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page