Indian News : आगरा | उत्तर प्रदेश के आगरा में हरीपर्वत थाना क्षेत्र के दिल्ली गेट स्थित एक निजी अस्पताल के मालिक को गर्भावस्था के इलाज के नाम पर 1,000 रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने संचालक समेत तीन डॉक्टर और एकाउंटेंट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मधु नगर की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि वो गर्भ धारण के लिए इलाज कराने देहली गेट स्थित निजी अस्पताल गई थी। इलाज के दौरान कई बार में तय शुल्क से कई गुना वसूले गए।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जो इलाज होना था वह न करके अलग-अलग इलाज के बहाने 10 लाख ठग लिए गए। इसके बाद उनका इलाज करने से इन्कार कर दिया गया। एकाउंटेंट ने उन्हें बुलाकर अभद्रता की। जान से मारने की धमकी दी। आरोपी संचालक पूर्व में डॉक्टरों की एसोसिएशन का पदाधिकारी रह चुका है। सुनवाई न होने पर न्यायालय में वाद दाखिल किया गया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Read More >>>> पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी को किया गिरफ्तार…| Punjab

You cannot copy content of this page