Indian News : कोरबा | छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुटू बीनने गई महिला पर 3 भालुओं ने हमला कर दिया, जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई है । घायल महिला को जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला बालको वन परिक्षेत्र के बेला गांव से लगे नवाडीह टापरा जंगल का है । दरअसल, बेला गांव निवासी 36 वर्षीय कमला भगत गांव के ही 15 लोगों के साथ नवाडीह टापरा जंगल पुटू बीनने गई थी । सभी लोग जंगल में अलग-अलग पुटू बीन रहे थे। इस दौरान अचानक तीन भालू आ गए । कमला भगत पर हमला कर दिया ।

Read More>>>Chhattisgarh में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी….

जंगल में हमले के बाद चीख-पुकार मच गई । आवाज सुनकर आसपास पुटू बीन रहे सभी लोग पहुंचे और भालू को किसी तरह भगाया, तब जाकर महिला की जान बची । कमला भगत के सिर पर गंभीर चोट आई है । सिर खून से लथपथ है । ऊपर का मांस निकल गया है । घायल महिला के पति दिलीप भगत ने बताया कि वह और उसके 2 बच्चे घर पर थे । उसकी पत्नी गांव वालों के साथ पुटू बीनने गई हुई थी । उसे घर आकर लोगों ने घटना क्रम की जानकारी दी, तब वह मौके पर पहुंचे ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। घटनाक्रम की जानकारी ली । वन विभाग ने घायल महिला के परिजनों का बयान दर्ज कर शासन से मिलने वाली तत्कालीन सहायता राशि दी है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page