Indian News : रायपुर | रायपुर में एक महिला से 29 लाख 50 हजार की ऑनलाइन ठगी हो गई । महिला को ठग ने गूगल में रिव्यू करके पार्ट टाइम जॉब के बहाने पैसे देने की बात की । जब महिला जाल में फंस गई तो उन्होंने उसे इन्वेस्टमेंट के नाम पर टास्क दिए । टास्क पूरा हो जाने पर वर्चुअल अकाउंट में बढ़े हुए रुपए दिखाए । महिला ने लालच में आकर एक बड़ी रकम खो दी । तब उसे ठगी का एहसास हुआ, फिर उसने पुलिस के पास शिकायत की । इस मामले में साइबर पुलिस ने गुजरात से एक युवक को गिरफ्तार किया है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

साइबर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर निवासी श्वेता मेहरा के पास गूगल रिव्यू करके पार्ट टाइम जॉब का ऑनलाइन ऑफर आया । शुरुआत में उसने कुछ गूगल रिव्यू किया तो उनके खाते में कुछ रकम आई । यह पैसे ठग ने महिला को जाल में फंसाने के लिए दिए थे । महिला को यह काम आसान लगा । इसके बाद ठग ने उसे कई और टास्क दिए । महिला ने इन टास्क को पूरा किया तो उसके वर्चुअल अकाउंट में प्रॉफिट दिखने लगा । ठग ने कहा कि ये पैसे आपके अकाउंट में भेज दिए जाएंगे । इसी तरह महिला ने कई किस्तों में करीब साढे 29 लाख रुपए इन्वेस्ट करने के नाम से ठग को ट्रांसफर कर दिए । कुछ महीनों बाद महिला को जब पैसे वापस नहीं मिले तो उसे ठगी का एहसास हुआ और विधानसभा थाने में एफआईआर दर्ज की गई । इस मामले में साइबर पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए । करीब 500 बैंक खाता होल्ड किया ।

Read More>>>>आज का राशिफल | अंक ज्योतिष | पंचांग | आज का शुभ अंक (01/09/2024) Today’s Horoscope | Rashifal

तकनीकी जानकारी से पता चला कि इस मामले में धोखाधड़ी करने वालों में से एक गुजरात के सूरत का रहने वाला नरेंद्र हिम्मत भाई कुंडलिया है । पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर रायपुर ले आई । पुलिस ने आरोपी के 74 लाख रुपए कीमत के मकान को सील कर दिया है, जिसे आरोपी ने कुछ दिन पहले ही खरीदा था ।

You cannot copy content of this page