Indian News : छपरा |  सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसलपुरा गांव में सोमवार की दोपहर शादी के घर काम करने गई एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. मृतका की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसलपुरा गांव निवासी राज किशोर शाह की पत्नी 48 वर्षीय बसंती देवी के रूप में हुई है.

मृतक की कमाई से पूरे परिवार का भरण-पोषण होता था । पति पहले ही सड़क हादसे में विकलांग हो चुका है। इसलिए महिला दूसरे के घर में चौका-बर्तन का काम करती थी। महिला घर में काम करने के दौरान तमंचे से पानी भर रही थी । इसी दौरान उसे करंट लग गया । जिसके बाद वह वहीं बेहोश हो गई ।

उसे इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक डोरीगंज ले जाया गया । जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । इसकी सूचना डोरीगंज थाने के साथ ही स्थानीय भगवान बाजार थाने को भी दे दी गई है. परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर डोरीगंज से छपरा शहर जाने वाले रास्ते को जाम नहीं किया होता तो शायद आज बसंती देवी हमारे बीच होती.

You cannot copy content of this page