Indian News : उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक दिलदहलाने वाला VIDEO सामने आया है। यहां चलती ट्रेन से उतर ते समय एक महिला नीचे गिर गई। वह ट्रैक पर गिरने ही वाली थी कि वहां मौजूद जीआरपी के जवानों ने दौड़कर उसे बाहर खींच लिया। घटना दो दिन पुरानी है, लेकिन इसका CCTV फुटेज गुरुवार को सामने आया है।

31 अक्टूबर शाम 7:30 बजे की है। जयपुर से चलकर इंदौर जाने वाली रणथंभौर एक्सप्रेस (12466) उज्जैन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर- 1 पर आकर खड़ी हुई। ट्रेन में एक महिला सामान लेकर सवार हो गई। ट्रेन जब चलने लगी तो अचानक से वह सामान लेकर नीचे उतरने लगी। जैसे ही उसने एक पैर प्लेटफॉर्म पर रखा, उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। महिला ट्रैक की ओर खिंचने लगी। इस दौरान वहां मौजूद जीआरपी की शिल्पा और मोनिका दौड़ीं। उन्हें दौड़ता देख पुलिसकर्मी यादराम राठौर भी भागे। तीनों ने महिला को बाहर खींचा और उसकी जान बचाई। महिला इसके बाद रेलवे स्टेशन से बाहर निकल गई।

सप्ताह में यह दूसरी घटना

You cannot copy content of this page