Indian News : गंगानगर सिटी | राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले में एक महिला 7 दिन पहले बोरवेल में गिर गई थी, जिसे रेस्क्यू करने के लिए 6 दिन से ऑपरेशन चल रहा है | घटना बामनवास क्षेत्र के रामनगर ढोसी गांव की है, जहां खेत में बने एक कच्चे बोरवेल में महिला गिर गई थी | विगत छह दिनों से एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें महिला को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है | लेकिन बार-बार आ रही बाधाओं के चलते रेस्क्यू में देर हो रही है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बोरवेल में 90 फीट की गहराई पर महिला फंसी हुई है | रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के समीप 100 फीट गहरा गड्ढा खोदा है | लेकिन गड्ढे में पानी आने से सुरंग बनाने व महिला को रेस्क्यू करने में दिक्कतें आ रही है | गड्ढे से बोरवेल चार फीट लंबी ब ढाई फिट चौड़ी सुरंग बनाई जानी है | गड्ढे में भरे पानी को पम्प सेट के माध्यम से बाहर निकाला जा रहा है | 6 फरवरी की रात 8 बजे के आसपास 25 वर्षिय महिला मोना बैरवा खेत की ओर गई थी और वहां बने कच्चे बोरवेल में गिर गई |

Read More >>>> कांग्रेस और BSP को लगा झटका, 5 पार्षद BJP में हुए शामिल…..

You cannot copy content of this page