Indian News : गौरेला। जिले में पदस्थ महिला फूड इंस्पेक्टर ने जहर खाकर जान दे दी है। वह अपने कमरे में बेसुध पडी थी तो बेटे व आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। महिला फूड इंस्पेक्टर ने खुदकुशी क्यों की इसका कारण सामने नहीं आया है। फिलहाल गौरले पुलिस ने मर्ग कायम का जांच शुरू कर दी है।

गौरेला पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पदस्थ महिला फूड इंस्पेक्टर चित्रा गौतम (45) ने सोमवार दोपहर बाद अपने घर पर जहर खा लिया। जिस वक्त वह यह आत्मघाती कदम उठा रही थी उस समय घर पर उसका बेटा मौजूद था लेकिन वह दूसरे कमरे में था। कुछ देर बाद जब बेटा मां को देखने पहुंचा तो वह जमीन पर बेसुध पड़ी थी और उसके मुंह से झाग निकल रहा था।

इसके बाद उसके बेटे ने आसपास के लोगों को जमा किया और अपनी मां अस्पताल लेकर पहुंचा। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद गौरेला पुलिस अस्पताल पहुंची और मर्ग कायम किया। फूड इंस्पेक्टर चित्रा गौतम के पति काम के चलते बाहर रहते हैं। पुलिस ने उन्हें सूचना दे दी है।

गौरेला पुलिस ने बताया कि फूड इंस्पेक्टर कुछ समय से बीमार रह रही थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फूड इंस्पेक्टर ने आखिर यह कदम क्यों उठाया है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यही पता चला है कि महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा।

You cannot copy content of this page