Indian News : भिंड से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक ने अपनी बेटी को पीट दिया था. इससे गुस्साई महिला ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू की. इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी मनीष खत्री ने बताया कि 2 दिन पहले नेशनल हाई वे 719 के किनारे मालनपुर थाना इलाके में एक शव मिला था. मृतक की शिनाख्त धर्मेंद्र सिंह निवासी बाराहेड पेड़ा के रूप में हुई थी. उसके शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान थे. पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाया, तो इस बात का खुलासा हुआ कि मृतक की हत्या उसकी ही पत्नी ने की है.
एसपी मनीष खत्री ने खुलासा किया कि मृतक की पत्नी निशा तोमर अपने पति से 5 साल से अलग रह रही थी. मगर, दो दिन पहले ही वह धर्मेंद्र के पास रहने आ गई थी. इस दौरान धर्मेंद्र ने अपनी बेटी की पिटाई कर दी. इस बात से निशा इतनी नाराज हो गई कि उसने अपने मुंह बोले भतीजे रामपाल के साथ मिलकर धर्मेंद्र की सोफे की लकड़ी समेत लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी. धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद निशा ने अपने देवर देवेंद्र और चचिया ससुर कल्याण के साथ मिलकर धर्मेंद्र के शव को नेशनल हाईवे 719 के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने सभी साक्ष्य एकत्रित करते हुए हत्या में प्रयुक्त किया गया हथियार बरामद कर लिया. इस हत्या में शामिल चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. दोनों 5 साल से अलग रह रहे थे. दो दिन पहले ही पत्नी बच्चों सहित घर आई थी और यहां रहने लगी थी. उसके बाद भी विवाद होने लगे थे.
हत्या से एक दिन पूर्व धर्मेंद्र ने अपनी बेटी के साथ मारपीट की थी, जिसमें वह घायल हो गई थी. इस बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने अपने मुंह बोले भतीजे को बुला लिया और धर्मेंद्र की लोहे की राड और सोफे की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. महिला ने दो अन्य रिश्तेदारों को बुलाया और उनकी सहायता से शव को घटनास्थल से 300 मीटर दूर रोड किनारे फेंक दिया. चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153