Indian News : आगरा | आगरा के ताजमहल में सावन के सोमवार पर एक महिला ने गंगाजल चढ़ाने की कोशिश की। महिला ने भगवा कपड़ा भी लहराया । CISF ने महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

आगरा के ताजमहल में सावन के सोमवार पर अखिल भारत हिंदू महासभा की प्रदेश अध्यक्ष मीना राठौर ने मुख्य गुंबद पर गंगाजल चढ़ाया और भगवा कपड़ा लहराया । महिला का दावा है कि वह कासगंज के सोरों से कांवड़ में गंगाजल लेकर आई थी। घटना की सूचना मिलते ही CISF ने महिला को पकड़ लिया ।

Read More>>>लोन ठगी का बड़ा मामला उजागर, महिलाओं के नाम पर बैंकों से निकाले गए लाखों रुपये, दलाल फरार….

3 अगस्त को भी दो युवकों ने मुख्य मकबरे पर जल चढ़ाने की कोशिश की थी । युवकों की पहचान अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता श्याम और वीनेश कुंतल के रूप में हुई थी । आगरा पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया था ।

You cannot copy content of this page