Indian News : लखनऊ | लखनऊ में सीएम योगी के आवास के बाहर एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की । उन्नाव से महिला योगी के जनता दरबार में आई थी । बाहर आकर उसने गोद लिए बच्चे को सड़क किनारे रखा । फिर बैग से पेट्रोल की बोतल निकाली । खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली । आसपास के पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते तब तक महिला बुरी तरह जलने लगी । पुलिसकर्मी महिला को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन आग इतनी तेज थी कि हिम्मत नहीं कर पाए । बमुश्किल पुलिसकर्मियों ने महिला पर कंबल डालकर आग बुझाई ।
Read More>>>रायपुर में ‘राज्यस्तरीय ट्रांसजेंडर सांस्कृतिक संध्या’ सांझ-6 का आयोजन…
तब तक महिला 70 से 80% जल चुकी थी । आग बुझते ही महिला खुद को बचाने की गुहार लगाने लगी । वह बार-बार अपने बच्चे की तरफ देख रही थी । पुलिस तुरंत महिला को सिविल अस्पताल ले गई। उसकी हालत नाजुक है। महिला का नाम अंजली जाटव पत्नी देशराज है ।