Indian News : ग्वालियर में एक महिला ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायत कर बताया है कि वह एक क्रेडिट कार्ड कंपनी में नौकरी करती है। कुछ विवाद को लेकर उसके साथी कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की थी। इसके बाद उसने थाने पहुंचकर मारपीट करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। इसी मामले का राजीनामा करने के लिए आरोपी लगातार उसे धमका रहे हैं। राजीनामा नहीं करने पर उसे और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला के साथ मारपीट करने का एक वीडियो भी सामने आया है।

ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के बीजासेन माता मंदिर के पीछे महलगांव में रहने वाली 26 वर्षीय महिला ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत कर बताया है कि वह SBI क्रेडिट मैक्स स्टोर ब्रांच स्थित सिटी सेंटर पर नौकरी करती है। ऑफिस के ही मोनू चौरसिया द्वारा ऑफिस के स्टूल पर बैठने को लेकर 20 नवंबर 2022 को विवाद हो गया था। इस पर कर्मचारी मोनू चौरसिया और शुभम ओझा ने उसे बाल से पकड़ कर लात घूंसों से पीटा था। इस पर उसने डायल 100 पर कॉल लगाकर पुलिस को सूचना दी थी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मारपीट करने वाले मनोज चौरसिया को पकड़कर थाने ले गई थी। इसकी शिकायत उसने विश्वविद्यालय थाने पहुंचकर उन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज भी करवाया था। लेकिन उसे जमानत पर पुलिस ने रात को ही छोड़ दिया था। जब मैं दूसरे दिन ऑफिस पहुंची तो दोनों कर्मचारी मुझे राजीनामा करने के लिए धमकाने लगे मेरे मना करने पर मुझे और मेरे बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। लगातार मुझे फोन करके राजीनामे करने के लिए धमका रहे हैं। मेरे साथ हुई मारपीट का CCTV फुटेज मैंने पुलिस को दिखाया था, लेकिन पुलिस ने मेरी कोई सुनवाई नही की।




जब इससे भी उन दोनों कर्मचारियों का मन नहीं भरा तो मेरे साथ गलत तरीके से छेड़छाड़ कर रहे हैं। जब मैंने इसकी शिकायत अपने ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की लेकिन अधिकारी भी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। साथ ही मुझे नौकरी से निकलवाने की धमकियां भी दे रहे है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला ने शिकायत कर अपने ही ऑफिस के दो कर्मचारियों द्वारा उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला थाने में दर्ज कराया था। इसके राजीनामा करने के लिए उसके ऑफिस के कर्मचारी उस पर लगातार दबाव बना रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, महिला के साथ मारपीट करने का एक वीडियो भी सामने आया है जिसकी जांच कराई जा रही हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page