Indian News : रायपुर । राजधानी रायपुर से इस वक्त की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक महिला की पलंग के अंदर लाश मिली है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. इस वारदात में चौंकाने वाली बात ये है कि जिस पलंग के अंदर लाश मिली है, उस पलंग के ऊपर पति 2 दिन तक सोता रहा.

दरअसल, राजधानी के लालपुर में महिला की हत्या हुई है. महिला की लाश घर के दीवान पलंग के अंदर मिली है. दो दिन पहले हत्या की गई है. पति उसी दिवान के ऊपर दो दिनों से सोता रहा. पुलिस ने बताया कि फिलहाल पति पर शक है, जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

इस वारदात में चौंकाने वाले खुलासा होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. मामले की जानकारी देते हुए टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि, परसो की बात है. परसो इवनिंग के आस-पास की बात है. प्रथम दृष्टि में ये पाया गया है कि पति कीर्तन साहू ने गला दबाकर पत्नी कि हत्या की है.

You cannot copy content of this page