Indian News : अम्बागढ़ चौकी थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुंडरदेही स्थित तालाब में एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लाश से केवल सिर ही नहीं बल्कि हाथ व पैर भी गायब है. इसके अलावा महिला के पेट में लोहे का रॉड भी घुसा हुआ है. सूचना पर एएसपी पुपलेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुटे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, तालाब में ग्रामीणों ने शव को तैरते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर मानपुर एडिशनल एसपी पुपलेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे गए. फिलहाल, पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

You cannot copy content of this page