Indian News : रायपुर | भाजपा नेत्री व महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रियंका वाड्रा से कुछ सवाल किए है | कांग्रेस के रायपुर में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में गुलाब फूलों की दो किलोमीटर कालीन पर महिलाओं की अस्मिता को रौंदती हुई चलने वाली कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा फिर छत्तीसगढ़ प्रवास पर है । महिलाओं के सम्मान, महालक्ष्मी योजना, संविधान, आरक्षण पर झूठ परोसकर चली जाएंगी । क्या वह इन सवालों का जवाब देंगीं, कि प्राय: ही यह क्यों होता है कि कांग्रेस की महिला नेत्रियों, चाहे वह प्रदेश की हों या वह राष्ट्रीय स्तर की हों, के साथ ही दुर्व्यवहार होता है और वह कांग्रेस छोड़ने के लिए विवश हो जाती हैं?

जब कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुश्री राधिका खेड़ा के साथ प्रदेश के कांग्रेस भवन में हुई बदसलूकी का मामला गरमाया हुआ है। क्या प्रियंका वाड्रा इस पूरे मामले का संज्ञान लेने और राधिका खेड़ा के साथ हुई बदसलूकी पर कारगर कार्रवाई करने का साहस दिखाएंगीं?

Read More>>>Bhilai : उद्योग मंत्री टंकराम वर्मा ने कांग्रेस पार्टी के संकल्प पत्र पर जताई आपत्ति | @IndianNewsMPCG

जिस अधिवेशन में प्रियंका वाड्रा फूलों की कालीन पर चली थीं, उसी अधिवेशन में उनके ही निज सचिव पर आपकी ही पार्टी की दलित महिला नेत्री अर्चना गौतम के साथ दुर्व्यवहार हुआ था? प्रियंका वाड्रा ने उस मामले में खामोशी क्यों ओढ़ रखी है? ‘लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ’ के जिस जुमले के साथ उत्तरप्रदेश में प्रियंका वाड्रा ने कुछ नया करने का स्वांग रचा था, अर्चना गौतम उसी जुमले की ब्राण्ड हुआ करती थी । जब तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार रही, छत्तीसगढ़ में मासूम बच्चियों से लेकर वृद्ध महिलाओं के साथ दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म, अत्याचार की घटनाओं के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की महिलाओं की अस्मिता, सम्मान की सुरक्षा और उनके कल्याण की तनिक भी चिंता प्रियंका वाड्रा को क्यों नहीं हुई? छत्तीसगढ़ में आकर प्रियंका वाड्रा कभी यह क्यों नहीं कहतीं थीं कि ‘लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ’।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा कभी छत्तीसगढ़ की सड़कों-गलियों पर तो निकली नहीं, अलबत्ते प्रदेश की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने उनके कदमों तले टन-के-टन गुलाब फूल की पंखुड़ियाँ बिछाकर रास्ता बना दिया था । शायद इसीलिए महिलाओं की टीस, सिसकियाँ प्रियंका वाड्रा को कभी सुनाई नहीं पड़ीं, उनके साथ हो रही वहशियाना दरिंदगी और अत्याचार की खबर ही नहीं हुई । इससे पहले फिल्म अभिनेत्री रही कांग्रेस नेत्री नगमा, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीं सुष्मिता देव, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं प्रियंका चतुर्वेदी को क्या ऐसी ही बदसलूकी ने कांग्रेस छोड़ने पर विवश नहीं किया?

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page