Indian News : हरियाणा। किसानों ने मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया। वही उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर पंजाब से कुछ किसान ट्रेन में सवार होकर दिल्ली पहुंच गए। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि किसान आंदोलनकारियों का दावा है कि शुभकरण सिंह की मौत हरियाणा पुलिस की ओर से दागे आंसू गैस के गोले से हुई है। उनका कहना है कि आंसू गैस का गोला शुभकरण सिंह के सिर पर गिरा था और उससे मौत हो गई। हालांकि मौत का असली कारण तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

गौरतलब है कि दिल्ली चलो मार्च का ऐलान करने वाले किसान आंदोलनकारियों को फिलहाल हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर और खनौरी सीमा पर ही रोक रखा है। किसानों ने शुक्रवार तक आंदोलन को रोक दिया है। पटियाला स्थित जिस राजिंदर हॉस्पिटल में शुभकरण सिंह को ले जाया गया था, वहां के मेडिकल सुपरिंटेंडेट एचएस रेखी का कहना है कि शुभकरण सिंह की मौत सिर पर चोट से हुई है। हालांकि असल वजह तो पोस्टमार्टम से ही पता चलेगी। रेखी ने कहा, ‘शुभकरण सिंह को जब यहां लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि उन्हें गोली लगी थी। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि उन्हें आखिर कौन सी गोली लगी थी।

Read More >>>> मशहूर कथावाचक को मिली जान से मारने की धमकी….| Uttar Pradesh

You cannot copy content of this page