Indian News : चीन में तूफान ‘यागी’ ने तबाही मचा रखी है। कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रभावित क्षेत्रों से 10 लाख से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। तूफान को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

चीन में यागी तूफान ने 2 लोगों की जान लेने के बाद और अधिक विकराल रूप धारण कर लिया है। चीन के प्राधिकरण ने यागी के चलते 10 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर विस्थापित कराया है। बताया जा रहा है कि ‘यागी’ के दक्षिण चीन के द्वीपीय प्रांत हैनान तट पर भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ टकराने के कारण 2 लोगों की मौत हो जाने और करीब 100 लोगों के घायल होने के बाद दोबारा लोगों को अलर्ट जारी किया गया है।




100 से ज्‍यादा फ्लाइट्स रद्द
चीन में यागी तूफान के चलते 100 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। हैनान मौसम विज्ञान सेवा के अनुसार, यागी शुक्रवार को शाम 4 बजे के आसपास वेनचांग में पहुंचा था। वर्ष 1949 से 2023 तक, 106 टाइफून हैनान में आए, लेकिन केवल 9 को ही सुपर टाइफून माना गया। गुआंगडोंग के प्रांतीय गवर्नर वांग वेइजहोंग ने स्थानीय अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ने और मुश्किल लड़ाई जीतने का आह्वान किया है।

पिछले 10 वर्षों में सबसे शक्तिशाली तूफान
यागी तूफान को पिछले 10 वर्षों में सबसे शक्तिशाली तूफान के रूप में जाना जा रहा है, जिसकी रफ्तार 210 किमी प्रति घंटे तक पहुंची। इससे चीन, हॉन्ग कॉन्ग, और वियतनाम के बड़े हिस्सों में विनाशलीला हुई, जिसमें व्यापक नुकसान हुआ और सैकड़ों लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

@indiannewspcg

Indian news

7415984153

You cannot copy content of this page