Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज सरगुजा और बिलासपुर संभाग में हल्की से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है । इन इलाकों में 30 जून तक भारी बारिश की संभावना है । वहीं रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कई जिलों में भी बारिश के आसार हैं । मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 172.5 मिली मीटर बारिश हो जानी चाहिए थी । कम बारिश के चलते प्रदेश के बांध 32 फीसदी ही भरे है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में 230 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है । नगरी में 90 मिलीमीटर, भाटापारा में 80, बलौदा बाजार, जगदलपुर, पाटन में 70, दोरनापाल, तोंगपाल, बस्तर, छिंदगढ़ में 60 मिलीमीटर, अंबिकापुर, छोटेडोंगर, गंगालूर, सुहेला में 50, जगरगुंडा, अकलतरा, भैरमगढ़, मानपुर, भोपालपटनम में 40 मिलीमीटर बारिश हुई है ।

You cannot copy content of this page