Indian News : लखनऊ : Om prakash Rajbhar उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। दूसरी ओर प्रदेश के सियासत चरम पर है साथ ही सियासी बयानबाजी का दौर भी जोरों पर है। वहीं कल बेटे अरविंद राजभर का नामांकन दाखिल करने पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का कुछ लोगों ने विरोध किया, जिसके बाद राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Om prakash Rajbhar ओम प्रकाश राजभर ने योगी आदित्यनाथ पर हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि योगी आदित्यनाथ मेरी हत्या कराना चाहते हैं, कल गुंडे भेजकर वाराणसी में मेरी हत्या की कोशिश की गई। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि अरविंद राजभर और ओम प्रकाश राजभर को सुरक्षा मुहैया कराएं।
बता दें कि यूपी चुनाव में वाराणसी की शिवपुर विधानसभा के प्रत्याशी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता अरविंद राजभर का नामांकन के दौरान जमकर विरोध हुआ। वाराणसी में अरविंद राजभर अपने पिता ओमप्रकाश राजभर के साथ नामांकन करने पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं ने उनका जमकर विरोध किया। इस दौरान राजभर ने कहा कि वह नामांकन के दौरान डीएम से मांग करेंगे कि वह उनकी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान सुरक्षा दिलाने के लिए चुनाव आयोग से बात करें।