Indian News : लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSME) को विश्वास दिलाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि MSME अपने उत्पादों की गुणवत्ता से कतई समझौता न करें और प्रदेश सरकार शासकीय खरीद में उन्हें हर हाल में प्राथमिकता देगी।
मुख्यमंत्री ने Indian Industries Association द्वारा आयोजित उद्यमी महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, प्रदेश के MSME उद्यमी अपने उत्पादों की गुणवत्ता से बिल्कुल भी समझौता न करें। प्रदेश सरकार शासकीय खरीद में उन्हें हर हाल में प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश का MSME क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है। हमने प्रौद्योगिकी को सुदृढ़ करने इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है।
Read More >>>> Lucknow : J. P. Nadda विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हुए शामिल |
व्यापार सुगमता में हुए सुधारों के नतीजे सबके सामने हैं। पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश की तरफ विश्वास के भाव से देख रही है। आदित्यनाथ ने कहा, पहले उत्तर प्रदेश में उद्यम के लिए माहौल और सरकार के स्तर पर प्रोत्साहन व संरक्षण नहीं मिलने के कारण उद्यमी हतोत्साहित होते थे। 2017 में प्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद अपने परंपरागत उत्पादों को ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ के रूप में बढ़ावा देने का परिणाम हम सबके सामने है।
Read More >>>> FAST 50 News Khabar @IndianNewsMPCG फटाफट खबरे 30-11-2023
ये देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए एक अभिनव योजना है। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों का आह्वान किया कि प्रतिस्पर्द्धा के इस दौर में उत्पाद की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा। साथ ही उसकी पैकेजिंग पर भी और ज्यादा काम करना होगा। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल, निवेश सारथी पोर्टल और ऑनलाइन इन्सेंटिव प्लेटफॉर्म की चर्चा करते हुए कहा कि इससे उद्यमियों को प्रदेश के अंदर निवेश की संभावनाओं को विकसित करने के साथ-साथ उनकी सुविधाओं के सरलीकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुआ है।
Read More >>>> 2 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 30-11-2023
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153