Indian News : कहा जाता  हैं कि अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा मन में हो तो हर कोई कुछ ना कुछ कर जाता है ऐसा ही हुआ युवा पत्रकार आर्यन सोनकरने भी ऐसा ही कुछ कर दिखाया है।  आर्यन सुनकर रोजाना अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए रुद्री बैराज पहुंचते हैं सुबह का 5:00 बजा था , लोग कार्तिक स्नान कर रहे थे।

तभी 3 लोगों की आवाज सुनाई दी बचाव बचाव की आर्यन ने देखा कि कुछ लोग जरूर वहां पर हैं मगर कोई उनकी मदद नहीं कर रहा है माता पिता और 16 वर्ष की बच्ची डूबने के कगार मेंथी , और वह मदद लोगों से मांग रही, तभी आर्यन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पिकअप वाहन को रोका और पिकअप से रस्सा  फेंक कर तीनों डूबते लोगों की जान बचा ली.

आर्यन खुद यह मानते हैं कि उन्हें तैरना नहीं आता है अगर उस समय उनके हाथ रस्सा ना पहुंचता तो शायद यह मुमकिन नहीं था विपरीत परिस्थिति में डूबते लोगों की जान बचाकर आर्यन ने बहादुरी का परिचय दिया। और इसकी सूझबूझ को  देखते हुए नगर के प्रथम नागरिक महापौर विजय देवांगन ने घर पहुंचें। बहादुर युवा का सम्मान किया, युवा भविष्य में पुलिस अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करना चाहता हैं।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page