Indian News : बालोद | जिले में पेड़ पर फांसी के फंदे में लटकता युवक-युवती का शव मिला है. प्रेमप्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. शव के पास मोटरसाइकिल भी मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, लड़का शाम को घर से लापता था. तो वहीं लड़की घर में रात को खाना खाने के बाद 9 बजे परिजनों को बिना बताए घर से निकल गई थी. युवक की 1 सप्ताह पहले ही शादी हुई थी. युवक के इस कदम उठाने से एक सप्ताह में ही पत्नी विधवा हो गई है.

लड़का शाम को घर से लापता था तो वही लड़की घर मे रात को खाना खाने के बाद 9 बजे बिना परिजनों के सूचना के निकल गई थी. मृतक युवती रेशम निसाद सुरेगांव थाना क्षेत्र के गन्धरी गांव की है. वहीं मृतक युवक की पहचान विकास उर्फ विक्की निवासी भरदाकला के रूप में हुई है. हालांकि पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.

You cannot copy content of this page