Indian News : गाजियाबाद | इन दिनों कपल्स में बाइक पर रोमांस करने का ट्रेंड जोरों पर है। आए दिन सोशल मीडिया पर युवक-युवतियों के रोमांस का वीडियो वायरल होते रहता है । ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक-युवती रोमांस करते नजर आ रहे हैं । बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बाइक चालक पर 21000 रुपए का जुर्माना लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एच- 9 का है, जहां रात 12 बजे एक युवक-युवती बाइक पर रोमांस करते हुए नजर आए। सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवती टंकी पर बैठकर युवक को बाहों में लेकर गले लगी हुई थी।
ग़ाज़ियाबाद
— Tanuj Agrwal (@tanuj_anuj) June 20, 2023
बाइक सवार की इश्क़ मिजाजी का फितूर देखिए बाइक सवार की गोद मे लड़की गलबहियां किये है, टूर ट्रेवल ऑपरेटर सुधांशु ने वीडियो रिकॉर्ड की है।वीडियो 20 जून की रात 12:30 की है। इंदिरापुरम के NH 9 का मामला है @Uppolice @ghaziabadpolice @dgpup pic.twitter.com/sGA2w54XFP
वायरल वीडियो में युवक और युवती यूपी गेट की तरफ से इंदिरापुरम होते हुए नजर आ रहे हैं। करीब एक मिनट 10 सेकेंड की वीडियो में युवती पूरे रास्ते चालक के गले से लिपटी रहती है। युवती ने अपने पैर पीछे की तरफ किए हुए थे। पुलिस ने बाइक नंबर की जांच की तो वह विशाखापटनाम की निकली।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153