Indian News : गुमानपुरा थाना इलाके चाकूबाजी की वारदात हुई है, जिसमें एक युवक घायल हो गया, जिसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। नयापुरा खाई रोड निवासी रमन पांचाल (24) वारदात का शिकार हुआ है। रमन पांचाल ने बताया कि उसकी करीब एक साल पहले से समीर तंबोली से उसका विवाद चल रहा है।समीर और उसके साथी उससे बारह हजार रूपए की डिमांड कर रहे थे। इस बात को लेकर उससे झगड़ा भी किया था, जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज करवाई थी। तब से वह रंजिश रखे हुए है।

रमन के अनुसार रविवार रात को वह गुमानपुरा के कोटडी इलाके में गया हुआ था। जहां समीर और उसके साथी कार से आए और उन्होंने उसे रूकवाया। इसके बाद समीर और उसका एक साथी बाहर आकर उससे बात करने लगे। दर्ज रिपोर्ट वापस लेने और केस में बयान नही देने की बात कही। इस बात को लेकर कहासुनी हो गई। रमन के अनुसार वह बाइक पर जैसे ही बैठकर वापस जाने लगा कार में सवार आधा दर्जन बदमाश बाहर आए और पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। भागने की कोशिश की तो घेर कर चाकू से वार किए। जिससे पीठ और जांघ पर घाव लगे। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page