Indian News : रायपुर। छत्तीसगढ़ शांति का टापू कहा जाता है इसकी राजधानी कुछ लोगों की नजर में कत्लेआम लूटपाट की खुली जगह बन गई है । इसका उदाहरण कुछ लोगों ने पेश भी किया है , जहाँ राह चलते सुबह हो शाम हो या चाहे रात हो किसी से भी लूटपाट की घटना हो रही है। आज कोई भी राजधानी रायपुर में सुरक्षित नहीं है अगर सीधी बात करें तो आज एक जवान भी लूटपाट का शिकार हो गया है ।

राजधानी रायपुर में चाकू की नोक पर मोबाइल और पर्स लूटने का ताज़ा मामला सामने आया है। मामला तब का है जब टिकरापारा क्षेत्र निवासी पीड़ित जवान अपना पार्सल लेने सुबह 4:00 बजे अंतर राज्य बस स्टैंड जा रहा था उसी समय दो युवकों ने उसे रोककर चाकू मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक संदिग्ध आरोपियों शाहनवाज खान एवं एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है । दोनों ही आरोपी टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ताज नगर के निवासी बताए जा रहे हैं , आरोपियों के पास से कुछ लूटे हुए रकम और पर्स भी बरामद किए गए हैं । आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।




गौर करने वाली बात है जहां जवान लोगों को सुरक्षा देते हैं पर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि किसी पर भी वह चाकू की नोक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं । यह किसके संरक्षण में हो रहा है यह सवाल सबके मन में उठते हैं।

You cannot copy content of this page