Indian News : बलरामपुर। जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है | एक युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर उसके शव को तिलाजु आनंदपुर मार्ग के बलवा डामर जंगल में फेंक दिया गया | जंगल में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है | वहीं घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद हैं | इधर घटना से नाराज ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है | यह मामला रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र का है | जानकारी के अनुसार, बलरामपुर के रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत ग्राम तिलाजु आनंदपुर मार्ग में बलवा डामर जंगल के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है |
मृतक का नाम जमशेद अंसारी उम्र 24 वर्ष आनंदपुर निवासी बताया जा रहा है | मिली जानकारी के अनुसार मृतक जमशेद अंसारी मंगलवार को एक शादी समारोह में गया हुआ था | जहां से वह रात में घर नहीं लौटा था और आज सुबह सड़क किनारे जंगल में उसकी लाश मिली है | इस घटना से ग्रामीण काफी नाराज है | आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रामानुजगंज-रामचंद्रपुर मार्ग को जाम कर दिया है |
Read More >>>> अब इस दिन आएगी महतारी वंदन योजना की राशि….| Chhattisgarh