Indian News : महोबा | महोबा में करंट की चपेट में आने एक युवक की मात्र 22 सेकेंड में मौत हो गई । हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है । वीडियो में युवक एक बांस का डंडा लेकर जा रहा है । तभी वह डंडा मकान के ऊपर से निकले बिलजी के तार में छू गया । वैस ही युवक की मात्र 22 सेकेंड में मौत हो गई । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे की है । जिले के चांदों गांव निवासी देवेंद्र (35) पुत्र रामचरण शहर के मोहल्ला जसोदा नगर निवासी अपने ममेरे भाई सुवेंद्र सिंह के यहां हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था । बताया जा रहा है कि प्रत्येक वर्ष आषाढ़ महीने में सुरेंद्र सिंह परिवार के कल्याण, सुख, समृद्धि के लिए बब्बा जू के मंदिर में पूजा अर्चना और प्रसाद चढ़ाने जाते हैं । इस परंपरा के तहत सभी लोग घर में मंदिर जाने की तैयारी कर रहे थे ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
परिजनों ने बताया कि घर में सभी लोग मंदिर की पूजा को लेकर तैयारी कर रहे थे। कोई प्रसाद बना रहा था तो कोई मंदिर में फूल जल चढ़ाने की व्यवस्था करने में लगा था । इसी समय देवेंद्र मंदिर में झंडा ले जाने के लिए बड़ा बांस का डंडा लेकर जैसे ही घर के मुख्य गेट में प्रवेश किया, तभी मकान के ऊपर से निकली 33 केवी विद्युत लाइन से डंडा छू गया । जिसमें करंट उतर आया । डंडे में उतरे करंट की चपेट में देवेंद्र आ गया और देखते ही देखते 22 सेकेंड के अंदर उसने दम तोड़ दिया । बरसात के चलते बांस के डंडे में नमी होने के कारण विद्युत लाइन से करंट ऐसा प्रवाह हुआ कि देवेंद्र उसे सहन नहीं कर पाया ।
Read More>>>2 सीनियर IPS अफसरों को बनाया गया डीजी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश | Chhattisgarh
@indiannewsmpcg