Indian News : उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शादी से छह दिन पहले एयरफोर्स युवक की मौत हो गई। दिल का दौरा पड़ने से मौत की संभावना बाटी जा रही है । सूचना पर परमाणु पुलिस ने शव को पम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, औरैया के अछल्दा क्षेत्र के छछूंद गांव निवासी असन पुत्र श्याम शरण (25) एयरफोर्स गुजरात में नौकरी कर रहा था। चार दिसंबर को होने वाली शादी की वजह से 24 नवंबर को वह अपनी मां जयपाल के यहां छछूंदर आया था ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

युवक बचपन से अपनी माँ के साथ माँ के यहाँ (छछूंदर) रहते था । लड़के के मामा ने बताया कि चार दिसंबर को झीझक कानपुर देहात से शादी करनी थी। उसकी तैयारी घर पर चल रही थी। सोमवार रात साढ़े आठ बजे वह खाना खाने के बाद सोने चला गया। रात करीब साढ़े 12 बजे असंस ने अपनी मां श्रीदेवी और मामा को जगाया। उन्हें बताया गया कि उन्हें चिंता हो रही है। मामा ने इंस्टेंट एम्बुलेंस बुलवाई। एम्बुलेंस से ऑटोमोबाइल अछल्दा उपचार के लिए लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

Read More >>>> बालाघाट जिले में स्ट्रांग रूम में छेड़छाड़ का मामला आया सामने, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल | Madhya Pradesh




ऑक्सफोर्ड अछल्दा डॉक्टर गौरव ने अस्पताल पहुंचकर उसे मृत घोषित कर दिया। विद्वत ने हार्ट अटैक की आपदा की संभावना जताई है। कार्यालय प्रभारी रुद्र प्रताप त्रिपाल ने बताया कि वरिष्ठ उपनिरीक्षक शंभुनाथ को बुलाया गया था। शव को निस्तारण के लिए भेज दिया गया है। दस्तावेज़ रिपोर्ट आने के बाद ही कारण पता चला।

Read More >>>> सरकारी स्कूलों में छुट्टी का कैलेंडर जारी, छठ की छुट्‌टी घटी, ईद की बढ़ी, नीतीश सरकार के छुट्टियों के कैलेंडर पर छिड़ा संग्राम

@indiannewsmpcg

Indian News

74159841534

You cannot copy content of this page