Indian News : सूरजपुर | सूरजपुर में वन्य जीव साही का शिकार करने गए एक युवक की गुफा के अंदर लाश मिली है। बताया जा रहा है कि गुफा के अंदर जहरीले पत्ते जलाकर युवक वन्य जीव साही का शिकार करना चाह रहा था, लेकिन जहरीले पत्तों से निकले धुएं की वजह से दम घुट गया और उसकी मौत हो गई । मामले की जानकारी, डीडीआरएफ की टीम को दी गई। पुलिस की मौजूदगी में रेस्क्यू कर लाश को गुफा से बाहर निकाला गया ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

मृतक की पहचान अलय कुमार पिता रामप्रसाद अगरिया 22 वर्ष है । पुलिस ने बताया कि घटना 17 नवंबर को रमकोला जंगल की है | युवक शिकार करने गया था । सुरंग वाले गुफा में साही जानवर होने की उम्मीद में बाहर निकालने जहरीले पत्तों से धुंआ करने लगा । काफी देर बाद किसी जंतु के बाहर नहीं निकलने पर वह गुफा में घुस गया था, लेकिन दोबारा बाहर नहीं निकल पाया । 

युवक के साथ मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दी। सूचना पर 19 नवंबर को सूरजपुर जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में डीडीआरएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची । कड़ी मशक्कत से नाइट विजन कैमरा, बीए सेट के साथ और अन्य उपकरण की मदद से लाश को बाहर निकाला गया । इस दौरान टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता, बृज बिहारी गुप्ता, धनसाय, बेला प्रताप, देवनारायण, कृष्णा सिंह, महबूब ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला । लाश को परिजनों को सौंप दिया गया है ।

You cannot copy content of this page