Indian News : क्या आपने कभी सोचा है कि मेट्रो में यात्रा करके भी वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) बनाया जा सकता है? जी हां, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) रेल कॉर्पोरेशन (Rail Corporation) (DMRC) के एक कर्मचारी ने इस कारनामे को अंजाम देकर अपने साथ ही दिल्ली मेट्रो का नाम भी रोशन कर दिया है।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

दिल्ली मेट्रो की ओर से मंगलवार को यह दावा किया गया उसके एक कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह (Prafull Singh) ने मेट्रो के सभी स्टेशनों पर सबसे कम समय में यात्रा करने का कीर्तिमान स्थापित किया है जिसके लिए उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में दर्ज किया गया है।




मेट्रो ने एक फेसबुक पोस्ट में अपने इस कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह (Praful Singh) का फोटो शेयर किया है। इस फोटो में वह किसी मेट्रो स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर खड़ा नजर रहे हैं और उनके हाथों में प्रशस्ति पत्र है।

16 घंटे में 254 स्टेशनों पर तय की यात्रा

नोएडा की एक्वा लाइन और गुड़गांव की रैपिड मेट्रो (Gurgaon’s Rapid Metro) को छोड़ दे तो दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का अपना पूरा नेटवर्क 348 किलोमीटर लंबा है। इसमें 12 अलग-अलग लाइनें और दिल्ली एनसीआर के कुल 254 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। जाहिर है कि किसी एक व्यक्ति के लिए एक ही दिन में मेट्रो के इस पूरे नेटवर्क को कवर कर पाना आसान काम नहीं है लेकिन इस मामले में मेट्रो के कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह ने एक अलग ही रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

दरअसल दिल्ली मेट्रो का दावा है कि DMRC के कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह (Praful Singh) ने मेट्रो के सभी स्टेशनों पर सबसे तेजी से यात्रा करने का कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने 254 स्टेशनों पर 348 किलोमीटर की यात्रा केवल 16 घंटे 2 मिनट में पूरी की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रफुल्ल सिंह ने इसके लिए अनुमति ली थी। इसके बाद उन्होंने औसतन 3 मिनट में 2 किलोमीटर का सफर तय किया और इस तरह इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया।

You cannot copy content of this page