Indian News : जांजगीर-चांपा | छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में युवक ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है । युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है । घटना नैला चौकी उप थाना क्षेत्र के कापन गांव की है । जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम प्रकाश कश्यप (28) है । परिजनों ने पूछताछ में बताया कि युवक प्रकाश कश्यप की अभी 4 महीने पहले ही शादी हुई थी । 3 दिन पहले वह अपनी पत्नी से मिलने रायगढ़ गया हुआ था । जहां तीन दिन रुकने के बाद 18 जुलाई की शाम को अपने घर पहुंचा था । रात में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया ।

Read More>>>प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर 24 जुलाई को कांग्रेस का करेगी विधानसभा घेराव, आंदोलन को सफल बनाने कांग्रेस ने बनाई रूपरेखा…..

नैला चौकी उप थाना प्रभारी राकेश सूर्यवंशी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 7 बजे जब घर के लोगों ने देखा फांसी के फंदे से प्रकाश कश्यप लटका हुआ था । घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को पंखे से नीचे उतरा गया । कमरे की तलाशी ली गई मगर कोई संदेह जैसी बात सामने नहीं आई और न ही सुसाइड नोट मिला है । युवक प्रकाश ने किस कारण से आत्महत्या की है पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।

You cannot copy content of this page