Indian News : हैदराबाद । शहर के मुर्शिदाबाद थाना क्षेत्र के बकरम एक युवक ने अपनी बेटी की हत्या कर खुद को थाने में सरेंडर कर दिया है। बताया जाता है कि आरोपी की बेटी किसी से फोन पर बात कर रहा था, जिससे गुस्सा में आकर पिता ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
बता दें कि आरोपी मोहम्मद तौफीक अपनी दूसरी पत्नी और दो सौतेली बेटियों के साथ रहता है। रविवार देर रात 1 बजे तौफीक को बेटी के कमरे से कुछ आवाज आई। उसने देखा तो 17 साल की नाबालिग बेटी फोन पर किसी से बात कर रही थी। गुस्से में आए तौफीक ने बेटी से उसका मोबाइल छीन लिया और फोन अनलॉक करने को कहा, लेकिन बेटी ने पिता की बात नहीं मानी। दोनों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद होने लगा।
तभी आगबबूला हुए तौफीक ने बेटी का गला दबा दिया। जिससे दम घुटते ही बेटी की जान चली गई। तीन बजे करीब तौफीक ने बेटी की हत्या की थी। इसके बाद सुबह 6 बजे वह मुर्शिदाबाद थाने गया और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता को नाबालिग के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।