Indian News : गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम में पार्क में फुटबॉल खेल रहे कुछ बच्चों में अचानक किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इससे नाराज एक बच्चे के पिता ने 12 साल के बच्चे पर पिस्टल तान दी। आरोपी व्यक्ति ने बच्चे को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। यह पूरी घटना सोसाइटी में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। उसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी व्यक्ति हाथ में पिस्टल लेकर बच्चों की ओर बढ़ रहा है। उसे रोकने के लिए उसकी पत्नी पीछे दौड़ रही है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पीड़ित बच्चे के पिता की शिकायत के बाद आरोपी पर केस दर्ज हो गया है। पुलिस का कहना है उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया था, लेकिन तुरंत बाद उसे बेल भी मिल गई। हालांकि उसकी लाइसेंसी पिस्टल को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक शराब ठेकेदार है। उस पर पहले से ही हरियाणा के अलावा पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Read More >>>> तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, 4 बच्चों की पर ही मौत…| Bihar

You cannot copy content of this page