Indian News : अलीराजपुर | एक साथ ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में आजकल के युवक गलत रास्ता चुन लेते है और बन जाते है बदमाश. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले के भाबरा थाना क्षेत्र में हुआ है. यहां मोबाइल कंपनी के डेली कलेक्शन की वसूली करने वाला युवक कन्ह्यादास उर्फ कान्हा ने एक झूठी लूट की कहानी रचकर भाबरा थाना पहुंचा. उसने पुलिस को बताया की उसके साथ कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट की है. उसके डेली कलेकाशन के 1 लाख 10 हजार रुपये लूट लिए. पुलिस ने युवक के बताए बात पर मामला दर्ज कर लिया, लेकिन छानबीन में जो खुलासा हुआ उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
अलीराजपुर जिले के भाबरा थाने में 24 अगस्त को युवक कान्हा पहुंचा. यहां उसने पुलिस को बताया कि वो मोबाइल कंपनी में डेली कलेकशन के रुपये वसूल करने का काम करता है. वो डेली कलेकशन करके लोट रहा था के रास्ते में कुछ बाइक सवार आए और चाकू से उस पर हमला कर उसके कलेक्शन के रुपये छीनकर भाग गए. भाबरा पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के छानबीन में जुट गई.
भाबरा पुलिस ने छानबीन में युवक कान्हा को संदिग्ध पाया. इसके बाद पुलिस ने युवक कान्हा से पूछताछ की लेकिन वो पुलिस को संतुष्ट नहीं कर पाया. पुलिस ने साइबर टीम की मदद से युवक के लोकेशन और अन्य जानकारियां एकत्रित की जिसके बाद युवक कान्हा से पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ शुरू की ओर युवक कान्हा ने सब सच उगल दिया.
उसने बताया कि ज्यादा रुपये कमाने और उधारी चुकाने के चक्कर में उसने यह झूठी कहानी रची थी. युवक ने बताया कि उसने इस साजिश में अपने एक दोस्त राजेश चौहान निवासी खाचरोद को भी रखा था. कलेकशन के रुपये उसने अपने दोस्त को देकर उसे यहां से रवाना कर दिया था. भाबरा पुलिस ने दोनो युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.