Indian News : जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में शुक्रवार को एक बड़ा ऑपरेशन कर युवक को नई जिंदगी दी गई। यहां डॉक्टरों ने सड़क दुर्घटना में कंधे से अलग हुए हाथ को पूरी तरह जोड़ दिया।
हॉस्पीटल सूत्रों का कहना है कि हॉस्पीटल में इस तरह का ऑपरेशन पहली बार हुआ है। दरअसल, पिछले सप्ताह आगरा बाइपास पर एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बाइक चालक तेजी से रोड साइड पर लगे लोहे के बैरियर से जा टकराया। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि उसका एक हाथ कंधे से कटकर अलग हो गया था। इसके बाद उसे एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन कर युवक को नई जिंदगी दी।
@indiannewsmpcg