Indian News : रायगढ़ | थाना धरमजयढ़ अंतर्गत ग्राम उदउदा बैगापारा में एक व्यक्ति के द्वारा गांव बस्ती में खुली तलवार लेकर रास्ते से आने जाने वाले लोगों को डराने धमकाने की सूचना थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम को मिली ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
तत्काल थाना प्रभारी द्वारा थाने से सहायक उप निरीक्षक डेविड टोप्पो के हमराह आरक्षक तिरिथ राठिया और दिलेश चन्द्रा को मौके के लिए रवाना किया गया । आरोपी युवक दीपाकंर बैरागी पिता दीपक बैरागी उम्र 22 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
Read More>>>आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में हुआ बदलाव, जानिए कारण
युवक से एक लोहे के तलवार की विधिवत गवाहों के समक्ष जप्ती कार्रवाई कर आरोपित दीपाकंर बैरागी को थाना लाया गया जिस पर अप.क्र. 98/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153