Indian News : नई दिल्ली। यदि आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई यूजर्स के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर किसी कस्टमर ने किसी भी थर्ड पार्टी ऐप जैसे Google Pay, Paytm या Phonpe के जरिए फाइनेंशियल या नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पिछले एक साल से नहीं किया है तो उसकी यूपीआई आईडी (UPI ID) बंद हो जाएगी।
क्या है नई गाइडलाइन
एनपीसीआई के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, सभी थर्ड पार्टी एप और पीएसपी बैंक निष्क्रिय ग्राहकों की यूपीआई आईडी और उससे जुड़े मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करेंगे। यदि एक साल से किसी भी तरह का क्रेडिट या फिर डेबिट इस आईडी से नहीं हुआ है तो उसे बंद कर दिया जाएगा। नए साल से कस्टमर इन आईडी से ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।
Read More>>>>झीरम घाटी नक्सली हमले में NIA की अपील को Supreme Court ने किया खारिज
31 दिसंबर तक का समय
गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर ऐसी कोई यूपीआई आईडी 31 दिसंबर 2023 तक एक्टिव नहीं होती है तो उसे 1 जनवरी 2024 से डिएक्टिव कर दिया जाएगा। इसका मतलब हुआ कि आप कोई भी यूपीआई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। इस कारण अगर आपने भी पिछले एक साल से यूपीआई आईडी से फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं किया है तो यूपीआई आईडी को तुरंत एक्टिव कर लें।
गलत ट्रांजेक्शन पर लगेगी रोक
NPCI के इस कदम से गलत ट्रांजेक्शन पर रोक लगेगी। कई बार लोग अपना नंबर बदले देते हैं और अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करना भूल जाते हैं। ऐसे में गलत ट्रांजेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे ही खतरों से बचने के लिए यह कदम NPCI ने उठाया है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153