Indian News : जहानाबाद शहर के मल्हचक मुहल्ले के समीप से कालाबाजारी करते हुए एक युवक गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय निपुल कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को ब्लड की आवश्यकता थी । इसीलिए संतोष कुमार नामक व्यक्ति से संपर्क किया गया वह व्यक्ति द्वारा ब्लड देने की एवज में ₹4500 की मांग की। मैंने कहा कि जहानाबाद ब्लड को पहुंचा दो मैं ₹4500 रुपया दूंगा इसी पर रसलपुर गांव निवासी संजय कुमार ब्लड लेकर मल्हाचक मोड़ के समीप पहुंचा। पहले से ही विपुल कुमार द्वारा प्लानिंग के तहत इस युवक को धर दबोचा और इसे नगर थाने में लाकर सुपुर्द कर दिया।

संजय कुमार ने बताया कि मैं संतोष कुमार नामक व्यक्ति जो पटना का रहने वाला है उसी के यहां काम करता हूं। उसी के कहने पर मैं इस जगह ब्लड लेकर आया हूं। ब्लड बैंक का कालाबाजारी का माफिया संतोष कुमार बताया जाता है। लेकिन जिस तरह से बीच सड़क पर ब्लड का कारोबार हो रहा है। इसे प्रतीत होता है कि इसकी कालाबाजारी की जा रही है। इसमें बहुत बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है ।विपुल कुमार ने कहा कि आम लोगों को सड़क पर कभी भी ब्लड नहीं मिलता है। ब्लड के लिए ब्लड बैंक एवं सरकारी संस्थाओं में इसकी व्यवस्था की जाती है।

लेकिन जिस तरह से लोग द्वारा टेलीफोन के माध्यम से ब्लड पहुंचाने का काम कर रहा है ।इसे प्रतीत हो रहा है कि लोग ब्लड का कालाबाजारी कर रहा है ।और इसको में बहुत बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है।विपुल कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति को मैंने ब्लड का आर्डर दिया था उसका फोन स्विच ऑफ बता रहा है ।इससे आशंका जाहिर हो रहा है कि इन लोग गोरखधंधे में शामिल हैं पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।

You cannot copy content of this page