Indian News : टीकमगढ़ | टीकमगढ़ के पलेरा तहसील परिसर में एक युवक ने डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। युवक का आरोप है कि जतारा विधायक का भतीजा अतुल खटीक उसे धमका रहा है। इसी से परेशान होकर ये कदम उठाया। नगर के वार्ड -13 में रहने वाला हल्के साहू पलेरा तहसील परिसर पहुंचा। वह अपने साथ डीजल लाया था। उसने खुद पर डीजल उड़ेलना शुरू कर दिया। यह देख परिसर में मौजूद लोग उसकी तरफ दौड़े और उसे बचा लिया। तहसीलदार डॉक्टर अवंतिका तिवारी और पुलिस ने उसे कुर्सी पर बिठाया और पानी डालकर नहलवाया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

हल्के साहू का कहना है, वार्ड – 13 में लोक सेवा केंद्र के पास मेरा मकान है। सामने जनपद अध्यक्ष शिल्पी खटीक के पति अतुल खटीक शासकीय जमीन पर कब्जा कर मकान बना रहा है। उसकी मैंने शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब से शिकायत दर्ज कराई है, तब से मुझे धमकियां मिल रही हैं। मैं अब परेशान हो गया हूं। भाजपा नेता अतुल खटीक जतारा विधायक हरिशंकर खटीक का भतीजा है। पलेरा टीआई मनीष मिश्रा ने बताया कि हल्के साहू ने दबाव बनाकर अपना काम करवाने के लिए आत्मदाह का प्रयास किया। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Read More >>>> अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, जुर्माना भी वसूला….| Bihar

You cannot copy content of this page