Indian News : ग्वालियर | ग्वालियर में ग्राम हांसखेडी में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक बिजली के तार जोड़ने के लिए खंबे पर चढ़ा था तभी उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव में एक खेत में तार टूट गए। जिन्हें जोड़ने के लिए पवन बाथम खंबे पर चढ़ गया। इसी दौरान उसे करंट लग गया और वह करंट से झुलस गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ओमप्रकाश बाथम ने गांव के हाकिम और विजय कुशवाह पर उसे खंबे पर चढ़ाने का आरोप लगाया है, जिसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मैरिज गार्डन के बाहर से अज्ञात चोर ले गए बाइकः 

डबरा में बाइक चोरी की वारदाते निरंतर बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को शहर में स्थित एक मैरिज गार्डन के साथ ही बिलौआ भितरवार में घरों के सामने खड़ी दो बाइक चुरा ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर भितरवार के वार्ड क्रमांक नौ में राजेंद्र रावत के घर से उनकी बाइक चुरा ले गए।




वहीं डबरा में शीतला मैरिज गार्डन के बाहर से रामगढ़ निवासी सतीष जाटव और बिलौआ तिराहे पर एक दुकान के सामने से जौरासी निवासी वीरेंद्र कमरिया की बाइक चुरा ले गए। तीनों मामलों में पुलिस ने एफआइआर कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है हालांकि एक भी वारदात में चोरों का सुराग नहीं लगा है।

जीवन को खुशनुमा व तनाव मुक्त बनाने आध्यात्मिक ज्ञान जरूरीः

 जीवन को खुशनुमा व तनाव मुक्त बनाने के लिए बाहरी ज्ञान के साथ साथ आध्यात्मिक ज्ञान की भी बहुत-बहुत आवश्यकता है। आध्यात्मिक ज्ञान अर्थात अपने आप को व अपने सच्चे अविनाशी पिता परमात्मा को पहचान उनसे अपना सच्चा संबंध जोड़ना क्योंकि आज हम स्वयं व स्वयं के भीतर छिपी असीमित गुण व शक्तियों को भूल चुके हैं जिसके कारण आज हम दुखी व अशांत हैं।

यह बात ग्वालियर से आई प्रजापिता ब्रह्मुकुमारी आश्रम की सुधा ने कही। शहर के जवाहर गंज स्थित आश्रम की शाखा में मंगलवार को संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका के स्मृति दिवस को आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान आश्रम की सुधा बहन ने सत्संग करते हुए कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान न केवल हमारे जीवन को बल्कि हम से जुड़े अनेक लोगों के जीवन को सरल व खुशनुमा बनाता है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विनोद नीखरा, सुशीला जैन, आश्रम की संचालिका सीता सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page